image image image

अगले 24 घंटे हैँ प्रदेश के लिए भारी। देहरादून समेत सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का एलर्ट। रेड एलर्ट पर रखा गया इन जिलों को

0
50

भारी से भारी बारिश होने की संभावना।

देहरादून, चंपावत,  नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर व हरिद्वार जिले को रखा गया रेड अलर्ट मोड पर। 

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 31 जुलाई और 1 अगस्त को राज्य के देहरादून, चंपावत,  नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर व हरिद्वार जिले में गरज़ चमक के साथ भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना है। इन सभी जिलों को रेड एलर्ट पर रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे प्रदेश के कुछ जिलों पर भारी पड़ सकते हैं, इनके लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। आज और कल के दिन प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते देहरादून, चंपावत,  नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर व हरिद्वार जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

आपको बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून पूरे उफान पर है।  राज्य के कई इलाकों में गरज़ के साथ बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 31 जुलाई और 1 अगस्त को उत्तराखण्ड राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जिसको लेकर राज्य के सात जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है। 

राज्य आपातकालीन केंद्र ने सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा बरतने की सलाह दी है।  बहुत आवश्यक होने पर घर से बाहर निकले। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here