23 मई 2023, मंगलवार, कल से शुरू होगी 2000 रू0 के नोट वापस लेने की प्रक्रिया।
ग्राहक अपने बैंक खाते में कितनी भी राशि तक जमा कर सकता है 2000 रू0 के नोट।
बैंक में खाता न होने पर एक बार में 2000 रू के 10 नोट किये जा सकेंगे बदली।
20 हजार मूल्य तक के 2000 रू0 के नोटों को बदलने के लिए किसी प्रकार के आईडी प्रूफ या फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया की आवश्यकता नही होगी।
30 सितम्बर 2023 तक 2000 रू0 के नोट बैंक खाते में जमा किये/बदले जा सकेंगे।
बैंक की किसी भी शाखा से बदले जा सकेंगे 2000 रू0 के नोट।
बैंक द्वारा 2000 रू के नोटों को जमा/बदलने से इंकार करने पर आरबीआई के पार्टल cms.rbi.org.in पर करें अपनी शिकायत दर्ज।
19 मई 2023, शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने 2000 रूपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया। रिर्जव बैंक द्वारा यह निर्धारित किया गया है कि आम जनता 23 मई, मंगलवार, यानि कल से 30 सितम्बर 2023 तक बैंको की शाखाओं में जाकर 2000 के नोट को या तो अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं या फिर बदलवा सकते हैं। 2000 के नोट की वैधता बरकरार रहेगी। यानि कोई भी इसके लेन-देन से इंकार नही कर सकता।
ग्राहक अपने बैंक खाते में 2000 रूपये के नोट की कितनी भी राशि जमा करा सकते हैं। लेकिन खाता न होने की दशा में एक बार में 2000 रू0 के सिर्फ 10 नोट ही बदले जा सकते है। 20 हजार रू0 मूल्य तक के 2000 रू0 के नोटों को बदलने के लिए किसी प्रकार के आईडी प्रूफ या फॉर्म फिलिंग प्रक्रिया की आवश्यकता नही होगी। परन्तु इससे ज़्यादा मूल्य की रकम के लिए केवाईसी मानदण्डों और अन्य लागू वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करना होगा।
आरबीआई ने 19 मई को ही बैंकों से आग्रह किया कि प्रचलन के दूसरे मूल्य के नोट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। अतः बैंक ग्राहकों को 2000 रू0 के नोट न दे।