image image image

उत्तराखंड को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगत । दून-दिल्ली (आंनद विहार टर्मिनल) के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस । पीएम मोदी आज वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को करेंगे रवाना

0
76

25 मई, गुरूवार को पीएम नरेन्द्र मोदी दून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात। पीएम वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन करेंगे रवाना।

प्लेटफार्म 1 से होगी रवाना।

जिसके बाद दून से दिल्ली के बीच की दूरी सिर्फ साढ़े चार घंटे में हो सकेगी पूरी।

हाईटेक सुविधाओं से सुस्सजित है ट्रेन। पैसेंजर्स को इसमें फ्लाइट जैसे सफर का होगा अहसास।

पैसेंजर्स की सुविधाओं के साथ इसमें सिक्योरिटी के भी किए गए हैं पूरे इंतजाम। 180 डिग्री घूमने वाली चेयर्स, 32 इंच बड़ी टीवी स्क्रीन, बायो वैक्यूम टॉयलेट्स, टच फ्री वॉशरूम सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस, वाई-फाई फैसिलिटी ऑटोमेटिक स्लाईडिंग डोर्स तथा फायर कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधाओं से सुस्सजित है ट्रेन । कैफेटेरिया की भी होगी सुविधा ।

दून से दिल्ली के लिए संचालित की जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का मंगलवार को ट्रायल किया गया। ट्रेन मंगलवार सुबह 5ः30 बजे दिल्ली के आनन्द विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन रवाना हुई और सुबह 9ः50 बजे देहरादून प्लेटफार्म पर पहुंची गई। ट्रेन को दून पहुंचने में 4 घंटे 20 मिनट लगे।

दून-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत देश की 18वीं ट्रेन होगी। इस गाड़ी को ट्रेन-18 भी कहा जाता है।

वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने से उत्तराखण्ड वासियों समेत पर्यटकों को होगा फायदा ।

25 मई को वंदे भारत ट्रेन को पीएम नरेन्द्र मोदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। इसके बाद से 29 मई से इस ट्रेन का रेगुलर संचालन होगा। दून से सुबह 7 बजे यह ट्रेन रवाना होगी तथा हरिद्वार, रूड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ के रास्ते होती हुई 11ः45 पर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद दिल्ली से 17ः50 पर दिल्ली से रवाना होकर रात 22ः35 पर दून पहुंचेगी।

वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव दून पहुंच चुके हैं। रेलवे सूत्रों के हवाले रेलमंत्री ने प्लेटफार्म का निरीक्षण भी किया ।  रेलमंत्री के दून पहुंचने पर दून रेलवे स्टेशन को सजाया जा रहा है।

सुधीर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर रेलवे के अनुसार 25 मई को दून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। इसका ट्रायल भी सफल रहा है। जिसके बाद 29 मई से ट्रेन के संचालन को लेकर शेड्यूल भी बना दिया गया है।

ये होगा किराया:

दून-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार का किराया ₹ 900/- तथा इग्जीक्युटिव चेयर कार का किराया ₹1,650/- तय किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here