image image image

ऐतिहासित झंडाजी मेला देहरादूनः 30 मार्च को होगा झंडेजी का आरोहण। इसी के साथ होगी मेले की शुरूआत

0
104

शहर में बाहर से आने वाली संगत पहुंचनी हो गई शुरू।
एसपी सिटी ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जाएजा।
मेला क्षेत्र में बनाई जाएगी अस्थाई पुलिस चौकी।
मेला क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे नए कार्य पर रोक।

देहरादून। देहरादून के ऐतिहासिक मेले का आयोजन प्रारम्भ हो चुका है। 30 मार्च को झंडेजी का आरोहण होगा, इसी के साथ ही झंडा मेला की शुरूआत हो जाएगी। होली से पांचवें दिन हर वर्ष दरबार साहिब में झंडाजी चढ़ाए जाते हैं और उसी के साथ मेले की शुरूआत हो जाती है। इस वर्ष मेला 30 मार्च से शुरू होकर 17 अप्रेल रामनवमी तक चलेगा।

तीस मार्च से शुरू होने वाले झंडा मेले को लेकर शहर में बाहरी संगत पहुंचनी शुरू हो गई है। दरबार साहिब को फूलों व लाईटों से सजाया जा रहा है। बाजार भी सज चुके है और लोगों में गजब का उत्साह है।

मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने व अन्य तैयारियों को लेकर मंगलवार को एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 मार्च से मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी शुरू की जाएगी। शहर कोतवाली के एसएसआई को मेला क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। वहीं, क्षेत्र में स्मार्ट सिटी की ओर से जो काम पहले से चल रहे थे, वे कार्य वहां पर चलते रहेंगे। लेकिन इस दोरान कोई नया कार्य नही शुरू किया जायेगा।

इसके साथ ही एसपी सिटी ने शहर कोतवाली पुलिस से पुलिस फोर्स को लेकर डिमांड भेजने को कहा है। एसपी सिटी ने बताया कि मेला क्षेत्र में 42 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस के साथ-साथ पीएसी तैनात की जाएगी। उन्होंने यातायात पुलिस के सीओ को निर्देश जारी किए कि समय पर यातायात प्लान तैयार कर लें। ताकि बाहर से आने वाली संगत व स्थानीय संगत को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here