5-6 मई, 2023 की रात, शुक्रवार को उपच्छाया चंद्रग्रहण का सन्योग बन रहा है । उपच्छया चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा । यह उपच्छाया ग्रहण वास्तव में चंद्रग्रहण नहीं होता है । इस ग्रहण की समय अवधि में चंद्रमा की चांदनी में केवल कुछ धुंधलापन आ जाता है । इसलिए यह ग्रहण उपच्छाया के नाम से जाना जाता है । इस ग्रहण के सूतक स्नान दान आदि महत्व का विचार भी नहीं होगा ।
भारत की अतिरिक्त यह ग्रहण दक्षिणी पूर्वी यूरोप इंग्लैंड आयरलैंड नॉर्वे उत्तरी क्षेत्रों को छोड़कर कई एशियाई देशों, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में दृश्य होगा ।
भारत में इस ग्रहण का कोई भी असर नहीं है । अतः इस ग्रहण को ज्यादा महत्व ना दें ।
— पंडित के पी चमोली, आचार्य ।