उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को लेकर इस वर्ष श्रदालुओं में भारी उत्साह नज़र आ रहा है। अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यात्रा को शुरू हुए अभी एक महीना भी पूरा नही हुआ कि धामों में रिकार्ड दस लाख श्रदालु दर्शन को पहुॅंच चुके हैं। चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड श्रद्धालुओं के पहुॅंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस वर्ष अक्षय तृतीया, 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनात्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा आरम्भ हो गई थी। प्रशासन की ओर से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अनिवार्यता की गई है। प्रशासन ने चारधाम यात्रा से पूर्व ही ऑनलाईन पंजीकरण खोल दिये थे। चारधाम के लिए ऑनलाईन पंजीकरण कराने वालों की संख्या 30 लाख के पार पहुॅंच गई है। जिनमें सर्वाधिक केदारनाथ धाम के हुए हैं। केदारनाथ धाम के लिए लगभग 10 लाख 75 हजार पंजीकरण हुए हैं।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग की वेबसाइट के अलावा व्हाटसएप तथा मोबाईल नं0 जारी किये गये थे। जो कि निम्न हैः
registrationandtouristcare.uk.gov.in
Whatsapp no. 9394833833
Toll free no. 1364