मिलेट (मोटे अनाज) के स्वास्थ्य लाभों के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु एवं इस श्रेणी में मिलेट फसल उगाने की राज्य की क्षमता पर विचार-विमर्श करने के लिए देहरादून उत्तराखण्ड में आज 13 मई से चार-दिवसीय श्री अन्न महोत्सव मिलेट फेस्टिवल का शुभारंभ हो रहा है। श्री अन्न महोत्सव 13 मई से 16 मई तक चलेगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर, अन्य राज्यों के कृषि मंत्री, वैज्ञानिक और किसान इस महोत्सव में भाग लेंगे।
उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि महोत्सव में मोटे अनाज (मिलेट) की उपज पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से राज्य के किसानों को मोटे अनाज (मिलेट) की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में मिलेट को बढ़ावा देने के लिए 73 करोड़ रूपये की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि किसान अधिक से अधिक मात्रा में मोटे अनाज का उत्पादन करें ताकि उनकी अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके।
चार दिवसीय विचार-विमर्श का उद्देश्य मोटे अनाज (मिलेट) उत्पादन की ओर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित करना है, जिसे 2025 तक दोगुना किया जाना है।
इस महोत्सव में कृषि विभाग, कृषि अनुसंधान संस्थानों और कृषि विश्वविद्यालयों द्वारा 134 स्टॉल लगाए जाएंगे।