देहरादून: इस बार राखी के त्यौहार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा या फिर 31अगस्त को, लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी है। लेकिन ये असमंजस अब और ज्यादा देर तक नहीं रहने वाला। रक्षा-बंधन को लेकर अब आपकी सारी शंकाएं समाप्त हो जाएगी। इस विषय पर जब हमने पं कमलेश्वर प्रसाद चमोली आचार्य से चर्चा की तो स्थिति एकदम स्पष्ट हो गई।
पं कमलेश्वर प्रसाद चमोली, आचार्य के अनुसार – रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को ही मनाया जाएगा। इसके पीछे का कारण है कि 30 अगस्त को भद्रा लग जाएगी और भद्रा काल में रक्षाबंधन करना शुभ नहीं होता है। इसलिए आप सभी से आग्रह है कि 31 अगस्त को ही रक्षाबंधन का पर्व मनाए। 31 अगस्त को पूर्णिमा सुबह 7:30 तक रहेगी। लेकिन जो तिथि सूर्य उदय के समय व्याप्त रहती है वही सूर्यास्त तक पूर्ण रूप से वैध मानी जाती है।
उत्तराखंड विद्त सभा देहरादून का भी यही निर्णय है।