पंडित कमलेश्वर प्रसाद चमोली, आचार्य, देहरादून। आज 14 अक्टूबर 2023 को बन रहे सूर्य ग्रहण के संयोग के बारे में भिन्न-भिन्न बाते हो रही हैं। सोशल मीडिया पर तो आज लगने वाला सूर्य ग्रहण चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सभी के बीच समस्त अटकलों एवं आप के मन में उत्पन्न शंकाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए यह स्पष्ट कर देते हैं कि आज सूर्य ग्रहण तो है । लेकिन यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा यह सूर्य ग्रहण पश्चिमी देशों, कनाडा, अमेरिका आदि देशों में दिखाई देगा। भारत में इसका कोई प्रभाव नहीं है। न ही किसी प्रकार के सूतक आदि का यहां प्रभाव होगा। इसलिए समस्त धार्मिक कार्य, अनुष्ठान आदि यथावत चलते रहेंगे। मंदिर आदि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे
सूर्य ग्रहण का समय भारतीय समयानुसार रात्रि 8:24 से मध्यरात्रि 2:25 तक है लेकिन इसका प्रभाव भारत में नहीं है।