अब उत्तराखण्ड में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में नये सेशन से हिन्दी में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई शुरू होगी। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को नई दिल्ली में केंन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भेट कर उन्हें प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में शुरू करने के लिए आमंत्रित किया।
डॉ. धन सिंह रावत ने बताया अब अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यम में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मेडिकल पाठ्यक्रम हिन्दी में तैयार करने के लिए विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ डाक्टरों की एक विशेष समिति गठित की थी। ऐसा करके उत्तराखण्ड देश का दूसरा राज्य बन जायेगा, जहां हिन्दी माध्यम में एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। इससे पहले मध्य प्रदेश में हिन्दी माध्यम से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की पढ़ाई हो रही है।
इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने केन्द्रिय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया को उधमसिंह नगर जिले में एम्स के सेटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन कार्यक्रम मंे प्रतिभाग करने का न्योता भी दिया। केबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि डॉ. मांडविया ने शीघ्र दोनों कार्यक्रमों में भाग लेने उत्तराखण्ड आने का आश्वासन दिया। डॉ. रावत ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं भविष्य की योजनाओं को लेकर भी केन्द्रिय मंत्री से विस्तृत चर्चा की।