image image image

जानिए वास्तु के अनुसार घर की किस दिशा में वाटरफॉल/फब्बारा लगाने से प्राप्त होता है सौभाग्य एवं सुख-समृद्धि

0
56

वास्तुशास्त्र के अनुसार हर घर/ऑफिस का अपना एक वास्तु पुरूष होता है और हर दिशा का अपना महत्व होता है। घर/ऑफिस में यदि दिशा के अनुरूप वस्तुएं रखीं जाएं तो सुख-समृद्धि स्वाभाविक रूप से बनी रहती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार वाटर फॉल/फब्बारा कि स्थान पर रखा जाए, आज हम इसी विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं।
यदि आप अपने घर/ऑफिस में वाटर फॉल/फब्बारा लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए वास्तु के अनुसार आप पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा का चयन कर सकते हैं। घर/आफिस के अन्दर आप छोटे साईज का वाटर फॉल लगा सकते हैं। आप वाटर फॉल/फब्बारा घर/ऑफिस के प्रवेश स्थान पर रख सकते हैं। घर का डृॉइंग रूम भी वाटर फॉल रखने के लिए उपयुक्त होता है। अतः आप वाटर फॉल/फब्बारा घर के डृाइंग रूम में पूर्व, उत्तर, या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
यदि आपके घर में गार्डन है तो आप वहां पर वाटर फॉल/फब्बारा लगवा सकते हैं। घर का गार्डन भी वाटर फॉल/फब्बारे के लिए उपयुक्त स्थान होता है। अतः आप घर के बाहर गार्डन में वाटर फॉल/फब्बारा अवश्य लगवाएं। घर के गार्डन में वाटर फाल/फब्बारा लगवाने के लिए भी सही दिशा का चयन करें। घर के गार्डन में फब्बारा पूर्व, उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में लगवा सकते हैं। गार्डन में वाटर फॉल लगवाते समय वाटर फ्लो का ध्यान भी अवश्य रखें। वाटर फाल का फ्लो अन्दर की तरफ होना चाहिए। इससे घर में खुशहाली व सुख-समृद्धि बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here