कैसी है आपकी ग्रह दिशा ? क्या कहते हैं आपके सितारे ? 14 से 20 मई तक ।
मेष – (Aries) ♈️
(21 मार्च – 20 अप्रैल)
आपको अपने काम में मेहनत करनी पड़ेगी और जिनको काम की तलाश है उन्हें काम मिल जाएगा | जीवन में कुछ आनंदित क्षण मिलेंगे, किसी प्रियजन से मिलना होगा। अपने गुस्से पर काबू रखिए, एवं भविष्य में अच्छे सुअवसर प्रदान होगे । थोड़ा बन्धन महसूस करेंगे उसके लिए ध्यान व योग करे ।
शुभ रंग – लाइट क्रीम
शुभ अंक – 9
वृष- (Taurus) ♉️
(21 अप्रैल – 21 मई)
अतीत को छोडकर भविष्य की ओर बढ़े। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर सोच विचार करेंगे। पुराने निवेश खर्च हो सकतें है। आपके जीवन मे नये व्यक्ति के आगमन से उत्साहित होंगे । व्यवसायिक परिस्थितियो पर विचार विमर्श, भविष्य के लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। यात्रा के योग है।
शुभ रंग– पीला
शुभ अंक– 12
मिथुन- (Gemini) ♊️
(22 मई – 21 जून )
सकारात्मक दृष्टिकोण से निजी जीवन में मधुरता प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन खुशमय होगा, पुरानी समस्याए समाप्त होगी एवं प्यार के मामलो मे खुशिया प्राप्त होगी। नई ऊर्जा का संचार होगा , व्यवसायिक स्थिति एवं आर्थिक स्थिति सुधार की आवश्यकता है ।कही मन के अनुसार काम न होने पर उदास न हो लेकिन भविष्य मे व्यापार में सुधार होगा।
शुभ रंग– सफेद
शुभ अंक– 8
कर्क (cancer) ♋️
( 22 जून- 22 जुलाई)
पुरानी बातों को लेकर जो समस्याएँ थी वह हल होगी। उग्रता से बचे। किसी कि सलाह से कार्य बनेगा। कही मान- सम्मान बढेगा । प्यार में उदासीनता से बचे। प्यार के नये अवसर प्राप्त होगे किसी विदेशी मित्र आगमन हो सकता है। व्यवसायिक नए अवसर का स्वागत करे।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक – 7
सिंह (Leo) ♌️
(23 जुलाई – 23 अगस्त)
वाद-विवाद होगा, बचकर रहे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। लोगो के लिए सही निर्णय लेने के लिए दिल से नही दिमाग से काम ले । प्रेम सम्बंध मधुर होगे और कोई पारिवारिक सुखद कार्यक्रम मे उत्साहित होंगे। जीवन में गुरु का या किसी बड़े का आशीर्वाद प्राप्त होगा उसी से जीवन प्रगतिशील होगा।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक– 21
कन्या – (Virgo) ♍️
(24 अगस्त -23 सितंबर)
निजी व व्यवसायिक जीवन में अप्रत्याशित घटना से चिंतित हो सकते है । कही मान सम्मान में कमी महसूस कर सकत है। कुछ पुरानी चीजे खत्म करके नई शुरुआत होगी लेकिन किसी पर भी अति विश्वास से बचे । रहस्मयी व्यक्तित्व के किसी भ्रम मे पड़ सकते है जो भविष्य के लिए उचित नही होगा। व्यवसायिक दृष्टिकोण से सुखद अनुभव होगा।
शुभ रंग – पीला
शुभ अंक – 5
तुला – (Libra) ♎️
(24 सितम्बर – 23 अक्टूबर)
आप अपने जिद्दी स्वभाव से बाहर आयेंगे तो आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी और भविष्य मे नये अवसर लाभप्रद साबित होगे। पुरानी बाते छोड़कर आगे बढे विजय हासिल होगी । समय सम्बंधो में प्रगाढता होगी। प्यार व उत्साह का माहौल होगा व्यवसायिक सम्बधो में पारस्परिक सहयोग मिलेगा। अकेलापन दूर करने के लिए मेडिटेशन करे मन चित्त शांत होगा ।
शुभ रंग – परपल
शुभ अंक – 5
वृश्चिक – (Scorpio)
(24 अक्टूबर – 22 नवम्बर)
आर्थिक स्थिति को लेकर थोडा परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है। नये साधन जुटाने का प्रयास करेगे पिछले कुछ समय से चल रही दुविधा से बाहर आयेगे। निजी समध संबंधो मे प्रेम व उत्साह रहेगा। आगे जीवन में अच्छे परिवर्तन दिखाई दे रहे है। भविष्य में लक्ष्य पूर्ति फलीभूत होगी ।
शुभ रंग – लाल
शुभ अंक -10
धनु (Sagittarius) ♐️
(23 नवम्बर – 23 दिसम्बर)
वाहन खरीदने के योग बन रहे है, किसी चलाक व्यक्ति से सचेत रहे , वह आपको आर्थिक हानि पहुँचा सकता है। सन्तान प्राप्ति के योग हो सकते है। प्यार के सम्बधों में निराशा मिल सकती है, दिल की न सुनकर दिमाग से कार्य करे और अन्तर्मन की सुन निर्णय ले। व्यवसायिक मामलो में सोच समझकर आगे बढ़े।
शुभ रंग – क्रीम
शुभ अंक – 2
मकर (Capricorn) ♑️
(24 दिसम्बर – 20 जनवरी)
अतीत की घटनाओं से सबक लेते हुए आगे बढेगे, व पुरानी प्रवृत्तियो को दोहराने से बचे। किसी निर्णय को लेकर दुविधा महसूस करेंगे , प्रेम व मित्रता मे वादे अपूर्ण रह जाने से निराश हो सकतें है। सकारात्मक रवैया अपनोय! व्यवसायिक मामलो में किसी पर पूर्ण विश्वास न करे धोखा प्राप्त हो सकता है।
शुभ रंग – लाइट ग्रीन
शुभ अंक – 8
कुंभ (Aquarius) ♒️
( 1 जनवरी – 19 फरवरी)
किसी महत्वपूर्ण संबंधो में निर्णय ले सकते है , कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। नकारात्मकता से बचे । हो सकता है किसी विशेष व्यक्ति का इंतजार समाप्त हो। आर्थिक स्थिति को लेकर सुधार होगा, अचानक धन लाभ से मन प्रसन्न रहेगा व्यवसाय में तरक्की होगी ।
शुभ रंग– मल्टी कलर
शुभ अंक – 7
मीन- (Pisces) ♓️
(20 फरवरी – 20 मार्च)
नकारात्मकता से निकलकर भविष्य पर विचार विमर्श करेगे, आप बहुत दूर की सोचेंगे । नये प्रेम सम्बधो की शुरुआत होगी और पुराने सम्बधो की समाप्ति से मन व्यथित होगा । व्यवसायिक कार्यों में सोच-विचार निर्णय ले तो बेहतर होगा व वाद-विवाद से बचे।
शुभ रंग – नारंगी
शुभ अंक – 1
“जो तुम्हारे अनुमान, समझ, सबूत और परख से बाहर हैं, वही तो ईश्वर है” Babita Sharma