image image image

तेजी से पैर पसार रहा आई फ्लू

0
62

देहरादून। दून में तेजी से पैर पसार रहा आई फ्लू। देहरादून में तेजी से आई फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं। सरकारी व प्राईवेट हॉस्पिटल सभी जगह इस समय आई फ्लू के मरीज दिखाई दे रहे हैं। सरकारी हॉस्पिटल की ओपीडी में 75 प्रतिशत से अत्यधिक पैशेंट्स आई फ्लू के आ रहे हैं। डाक्टरों का कहना है कि मानसून के दोरान कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन के मरीज आना आम बात है। ऐसा इंफेक्शन मानसून के दोरान फैलता है। लेकिन इस बार कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन के मरीजो की संख्या सामान्य से अधिक है। स्थिति ये है कि दून हॉस्पिटल सहित गॉधी शताब्दी हॉस्पिटल में ओटी को रोकना पड़ गया।

स्कूली बच्चों में आई इंफेक्शन के बढ़ते मामले देखते हुए डॉ स्मिता मेहरा, नेत्र विशेषज्ञ की अनुवाई में सोमवार को प्राइमरी स्कूल सुभाष नगर, राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भारूवाला ग्रांट और राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगलभट्टा में पढ़ रहे 100 से अधिक स्कूली बच्चों की ऑखों की जॉच कर आई फ्लू से बचाव के लिए डाप वितरित किये गये।

कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन फैलने के कारणः
कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन सामान्यतः गंदगी, धूल मिट्टी व गंदे हाथ ऑख के संपर्क में आने से फैलता है। बरसात के मौसम में नमी, बैक्टिरिया व वायरस बढ़ जाते हैं। इस वजह से ऑखों में एलर्जी व इंफेक्शन की संभावनाएं बढ़ जाती है।

कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन के लक्षणः
ऑखों में लाली आ जाना।
ऑख सूज जाना।
ऑखों में खूजली और चुभन होना।

क्या करें/न करेंः
ऑंखों को हाथ से छूएं या मले नही।
ऑखों पर चश्मा लगा कर रखें।
कंजक्टिवाइटिस इंफेक्शन वाले मरीज के संपर्क में न आए।
टीवी, मोबाईल व कम्प्यूटर से दूरी बनाए रखें।
जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह ले।
घरेलू नुस्खों में न फंसे।
हाथों को साफ रखें।
हाथों को इधर-उधर कही भी न छूएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here