देहरादून। दि फ़ाइनल वरडिक्ट, मेजर (से.नि.) विधु नाथ सक्सेना के द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन ग्राफिक्स इरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला के द्वारा किया गया। डॉ. घनशाला ने कहा कि यह किताब किसी भी व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का दृढ़ता से सामना करने की सीख देती है।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ‘दि फ़ाइनल वरडिक्ट’ बुक लॉन्च के अवसर पर चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये किताब दर्शाती है कि जीवन मार्ग पर आई चुनौतियों का डट कर सामना करने और उनसे निपटने के लिए हममे आत्मविश्वास और निष्ठा का होना अति आवश्यक है।
दि फ़ाइनल वरडिक्ट, किताब के लेखक मेजर (से.नि.) विधु नाथ सक्सेना ने कहा कि ये किताब उनके बचपन से लेकर अब तक की प्रमुख घटनाओं की जानकारी देती है। यह किताब बताती है कि पिछले बीस साल से भी अधिक समय में उन्होंने कितनी परेशानियां और मुश्किल समय का सामना किया और अंत में जीत हासिल की।उन्होंने चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला का आभार व्यक्त किया।