दून में तेज हवाओं, गरज के साथ तेज बारिश व ओलावृष्टि। पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़का।
देहरादून में आज दोपहर करीब 1ः30 बजे तेज हवाओं व गरगड़ाहट के साथ तीव्र गति से बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। ओले 10 से 15 मिनट तक गिरे लेकिन बारिश साय् 4ः30 बजे तक जारी रही। परिणामस्वरूप देहरादून में पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़क गया। आज हुई बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के सभी जिलों के लिए ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घण्टे पूरे उत्तराखण्ड के लिए संवेदनशील हैं। देहरादून, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं, बिजली व ओलावृष्टि के साथ 70 से 80 किमी0 प्रतिघण्टा की रफ्तार से तूफान आने की संभावना है।
उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में तेज गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। उत्तराखण्ड के मैदानी इलाकों में 70 से 80 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 31 मई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना है। मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं तथा बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के सभी जिलों के लिए ऑरेज एलर्ट जारी कर सचेत रहने की अपील की है। देहरादून में तेज हवाओं के साथ तीव्र बारिश व ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दून का पारा तीन से चार डिग्री तक लुढ़क गया है। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। मैदानी इलाकों में भी लोगों को तेज तपिश से राहत मिल सकती है।