Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeताज़ा खबरेदेहरादून-काठगोदाम ट्रेन में महिला डॉक्टर से अभद्रता। चोरी छुपे फोटो खींचने,...

देहरादून-काठगोदाम ट्रेन में महिला डॉक्टर से अभद्रता। चोरी छुपे फोटो खींचने, वीडियो बनाने का आरोप । आयोग ने लिया संज्ञान

देहरादून-काठगोदाम ट्रेन में महिला डॉक्टर से अभद्रता, चोरी छुपे फोटो खींचने, वीडियो बनाने का मामला। आयोग सख्त।

महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालो के विरुद्ध हो कड़ी कार्रवाई । चोरी छिपे महिला की फोटो वीडियो बनाने वाले को मिले सजा, बिना अनुमति किसी की भी फोटो वीडियो बनाना अपराध।  रेलवे पुलिस मामले में करे गम्भीरता से जांच: आयोग

देहरादून। महिलाओं के प्रति असुरक्षा की रोज कोई न कोई घटना आम बात हो गई हैं। देहरादून में नाबालिग के साथ रोडवेज बस में सामूहिक दुष्कर्म, कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ अमानवीयता घटना, महाराष्ट्रा के प्ले स्कूल में मासूम बच्चियों के साथ हुई शर्मनाक हरकत जैसी घटनाओं की अनचाही श्रृंखला जहां एक ओर रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं एक नया मामला इसमें  शुमार हो गया है।  देहरादून से काठगोदाम जाने वाली रेलगाड़ी में एक महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ और उसकी चोरी छुपे फोटो खींचने का मामला सामने आया है। काठगोदाम जीआरपी पुलिस ने इस घटना में एक व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया है।

देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने और उसका फोटो वीडियो खींचने के मामले में उत्तराखण्ड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार, सरिता डोभाल से फोन पर वार्ता के क्रम में घटना में कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है।

उन्होंने कहा की बिना अनुमति किसी की भी फोटो वीडियो बनाना अपराध है और चोरी छिपे महिला की फोटो वीडियो बनाने वाले युवक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, साथ ही इस बात की गम्भीरता से जांच की जानी चाहिए कि वीडियो बनाने वाले युवक का इस के पीछे क्या मसकद क्या उद्देश्य था। उन्होंने इसकी जांच रिपोर्ट से आयोग की भी अवगत कराने के निर्देश दिये है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने पुलिस अधीक्षक रेलवे हरिद्वार सरिता डोभाल को निर्देश देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। यह बहुत ही निन्दनीय है ऐसे आरोपियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि अन्य कोई भी इस प्रकार के अपराध को करने से पहले सौ बार सोचे। जहाँ आज सरकारे महिला सुरक्षा को लेकर कड़े कानून बना रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है वहीं कुछ अराजक तत्व इस तरह के निंदनीय कार्य कर रहे हैं।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भी कहीं भी है इस तरह के निंदनीय कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई कराने के लिए आगे आये तथा सहयोग करें क्योंकि समाज की रीढ़ का हिस्सा महिलांए भी है और आयोग किसी भी प्रकार की घटनाओं में महिलाओं की सुरक्षा व न्याय दिलाने के लिए उनके साथ खड़ा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments