नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र में हाल ही में घटित प्राकृतिक आपदा की स्थिति और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य सरकार राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी गंभीरता और तत्परता के साथ जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के चलते कुछ क्षेत्रों में दिक्कतें अवश्य आ रही हैं, लेकिन एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, प्रशासन सहित सभी संबंधित एजेंसियाँ आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र और प्रभावी सहायता मिल सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र, राज्य सरकार और आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है।