Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home1उत्तराखंड न्यूज़1नाबालिग गैंगरेप प्रकरण में एसएसपी देहरादून ने गठित की एसआईटी । ...

नाबालिग गैंगरेप प्रकरण में एसएसपी देहरादून ने गठित की एसआईटी । महिला आयोग सख्त ।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित की गई SIT 

पुख्ता सबूत एकत्र कर आरोपियों की ली  जा सकती हैं पुलिस रिमांड । 

देहरादून। आईएसबीटी परिसर के अंदर 16 साल की नाबालिक किशोरी के साथ बस में हुए गैंग रेप प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने पूरे मामले की गहन जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में संयुक्त विशेषज्ञों की एक स्पेशल SIT टीम का गठन किया है।  इसके लिए फॉरेंसिक टीम के साथ मोबाइल सर्विस लांस, सीसीटीवी कैमरा और जांच-पड़ताल विशेषज्ञ SIT पुलिस टीम को दिल्ली से लेकर देहरादून तक संघन जांच-पड़ताल के लिए रवाना किया गया हैं।  दिल्ली से बस चलने के बाद देहरादून तक कहाँ-कहाँ होटल-ढाबे आदि स्थानों पर रुकी, इन सब तरह की बातों को ध्यान में रखकर संयुक्त SIT टीम जांच-पड़ताल कर केस से जुड़े हर तरह के साक्ष्य व सबूतों को एकत्र करेंगी। ताकि कोर्ट के समक्ष केस से जुड़े हर पहलु पर पुख़्ता सबूत पेशकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सकें।

ज्ञात हो कि 13 अगस्त 2024 देर रात आईएसबीटी परिसर में एक मानसिक रूप से आंशिक विक्षिप्त 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से बस में सामुहिकी दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी।  मामला संज्ञान में आते ही उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुबह 6.30 बजे राजकीय बालिका निकेतन/ किशोरी गृह पहुंची। जहां उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ पीड़िता किशोरी से मुलाकात कर उसका का हाल जाना।

आयोग अध्यक्ष ने पीड़िता से मुलाकात कर घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। घटना की जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने एसएसपी देहरादून अजय सिंह को निर्देश दिए हैं कि मामले में गंभीरता से गहन जांच करते हुए सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें कोई भी आरोपी कोई भी साक्षी छूटना नहीं चाहिए।

जानकारी में पीड़िता के बयान के आधार पर पता चला है कि किशोरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद क्षेत्र की निवासी है जो कि आंशिक रूप से मानसिक विक्षिप्त है। जिसके माता पिता नही है।

दिनाँक 13 अगस्त की रात आईएसबीटी में तैनात गार्ड की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC)की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को मौके से रेस्क्यू किया। कमेटी द्वारा किशोरी की काउंसलिंग के बाद घटना का खुलासा हुआ जिस पर सीडब्ल्यूसी टीम ने शनिवार को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया है। घटना में दो बस एक देहरादून से और एक ऋषिकेश से पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments