कहते है कि किसी का चलता हुआ काम बन्द हो जाएं या फिर लगी हुई नौकरी छूट जाये तो उसके उपर मुसिबत का पहाड़ टूट पड़ता है। लेकिन यहां इंग्लैंड की रहने वाली सैंड्रा जेम्स के साथ ऐसा कुछ नही हुआ। यू तो नौकरी छूटने के बाद सैंड्रा जेम्स के अन्दर भी कुछ समय के लिए निराशा तो आई लेकिन उन्होंने निराशा को अपने ऊपर हावी नही होने दिया। उन्होंने हिम्मत, हौंसले और सकारात्मक सोच से अपने जीवन में आई इस निराशा को चुनौति के रूप में लिया और इसको आशा में बदल दिया।
सन् 2011 में सैंड्रा जेम्स को जब फाइनेंशियल सर्विस मैनेजर के पद से हटाया तब उनकी आयु 40 वर्ष की थी। नौकरी छूटने पर उन्हें लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। क्योंकि उस वक्त सैंड्रा जेम्स को 50 लाख रूपये प्रतिवर्ष का पैकेज मिल रहा था। बंधी हुई आय का अचानक से बन्द हो जाना उनके लिए किसी झटके से कम न था। लेकिन कुछ ही वक्त में उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच, हिम्मत व हौंसले से स्वयं को संभाल लिया। उन्होंने निराशा से उपर उठकर सोचा और काम किया। वर्तमान में वह 2 करोड़ प्रतिवर्ष के आय कमा रही है। किसी ने सही ही कहा है कि जहां चाह है, वहां राह है……
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैण्ड की रहने वाली सैंड्रा जेम्स की वर्तमान में आयु 53 वर्ष है। वे 22 साल की उम्र से नौकरी कर रही थी। जीवन अच्छे से चल रहा था। इसी बीच 2011 में रिसेशन की वजह से उनकी नौकरी चली गई। सैंड्रा जेम्स ने कहा कि मुझे लगा कि यह बहुत मुश्किल समय है। लेकिन कुछ ही दिनों में उनको समझ आ गया कि इस मुश्किल समय को चुनौति के रूप में लेना चाहिए।
सैंड्रा ने बताया कि उन्हे जानवरों से काफी लगाव था। कुछ दिनों के सोच विचार के बाद उन्होंने अपनी इसी हॉबी को प्रोफेशन में बदल दिया और वो कैट बटलर बन गई। कैट बटलर का काम पालतु बिल्लीयों की देखभाल करना होता है। उनके अनुसार, शुरूआती समय में काम कम था। लेकिन कुछ महीनों बाद काम की डिमांड आने लगी। इसके बाद 2015 में मैंने एक सेंटर खोल दिया।
प्रोफेशनल कैट बटलर का काम अच्छा खासा है और कमाई भी अच्छी है। लोग परिवार के साथ जब छुट्टियां मनाने जाते हैं और अपने कैट को साथ नही ले जा पाते, तो वे अपने पैट को कैट बटलर के पास छोड़ जाते हैं। सैंड्रा जेम्स ने बताया कि शुरूआत में उन्हें 3,00,000/- रूपये की की पूॅंजी लगानी पड़ी।