देहरादून। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने देश के 58 एयर पोर्ट्स में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाने में सफ़लता हासिल की है। कस्टमर सेटिसफैक्शन इंडेक्स (सीएसआई) की रिपोर्ट के अनुसार दून के एयरपोर्ट ने 5 में से 4.99 अंक हासिल किए और दूसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की की। जबकि भोपाल एयरपोर्ट प्रथम स्थान पर रहा। ज्ञात हो, गत वर्ष दून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट ने सीएसआई रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। दून एयरपोर्ट प्रशासन ने इस उपलब्धि के लिए एयरपोर्ट के कार्मिकों के साथ स्टेकहोल्डर्स को बधाई दी है।