पं. कमलेश्वर प्रसाद चमोली, देहरादून: उत्तराखंड विद्वत सभा का 14वां स्थापना दिवस 2 सितंबर, शनिवार को पंचायती मंदिर, घंटाघर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ब्राह्मणों एवं पुरोहितों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। उसके बाद ब्राह्मणों की प्रति अभद्र टिप्पणी करने वाले पुण्यानंद गिरी महाराज का पुतला दहन किया गया एवं ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
पुण्यानंद गिरी महाराज की अभद्र टिप्पणी से पूरा ब्राह्मण समाज विशेष रूप से पुरोहित समाज आहत है । आहत पक्ष द्वारा जगह-जगह रेलिया निकाल करके विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस बावत डीएम को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज करेंगे एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे ।