image image image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी से मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा का किया वर्चुअल फ्लैग ऑफ

0
51

आपातकाल और पर्यटन में ज्यादा कारगर होगी हेली सेवाः धामी

देहरादून। सीएम आवास सभागार में नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हल्द्वानी से रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत संचालित की जा रही हेली सेवा का सीएम ने वर्चुअल फ्लैग ऑफ किया। इसी के साथ ही हल्द्वानी से उत्तराखण्ड के रिमाट एरियाज मुनस्यारी, पिथौरागढ़ और चंपावत के लिए हेली सेवा की शुरूआत कर दी गई। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रिय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा कि इस हेली सेवा का लंबे समय से इंतजार था।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ने और लोगों को आवागमन के लिए सुविधा प्रदान करने में ये सेवा न केवल सक्षम होगी, बल्कि इमरजेंसी में राहत और बचाव कार्यों के प्रभावी क्रियान्वन के लिए भी माध्यम साबित होगी। उन्होंने कहा कि इससे कई पर्यटन क्षेत्रों के दर्शन होने के साथ ही लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।

उत्तराखण्ड सिविल एविएशन अथोरिटी (यूकाडा) इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ धाम के लिए भी हेली सेवा शुरू करने की तैयारी में है। गौचर से प्रस्तावित हेली सेवा के लिए यूकाडा कम्पनियों से बात भी कर रहा है। सरकार हर वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं का संचालन करती है। अभी बद्रीनाथ के लिए शटल सेवाओं का संचालन होता है। छोटे मार्ग की हेली सेवा फिलहाल केदारनाथ धाम से ही संचालित होती है। हेमकुण्ड साहिब के लिए हेली सेवा गोविंदघाट से घांघरिया के बीच संचालित होती है।

सीएम धामी ने कोरानाकाल के संदर्भ में कहा कि जो लोग बाहर चले गये थे वे अब अपने गांव वापस आ रहे हैं। इस तरह यह सिर्फ हेली सेवा नही, बल्कि रिवर्स पलायन का मार्ग भी है। यही वह मार्ग जो हमारे पहाड़ों के घरों को दोबारा आबाद करेगा। इसके अलावा गांवों में भी रौनक लोटेगी।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के संदर्भ में सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट को इंटरनेशनल लेवल का बना रहे हैं। पंतनगर एयरपोर्ट को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ने कहा कि दून से पिथौरागढ़ तक फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट सेवाएं गत 30 जनवरी 2024 से शुरू की जा चुकी हैं। इस सेवा के शुरू होने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को यात्रा करने के लिए एक नया और बेहतर विकल्प मिला है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं और टूरिस्ट को राज्य में आवागमन के लिए हर प्रकार की सुविधा मिले। इसमें हवाई सेवाएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में त्रिजुनीनारायण, लैंसडाउन आदि स्थानों के लिए भी हेली सेवा की शुरूआत की जाएगी। इससे जहां एक ओर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं दूसरी ओर रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।

रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने दिल्ली से वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए कहा कि रीजनल टूरिज्म व हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए ‘उड़े देश का हर नागरिक’ के तहत हवाई सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा से पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ व चंपावत के विकास कि लिए केन्द्र ने 140 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी योजना भेजी जाएगी उसे शत प्रतिशत स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है। जहां भी डबल इंजन की सरकार है वहां प्रधानमंत्री का विजन आम आदमी के जीवन में खुशहाली ला रहा है। प्रधानमंत्री ने जिस “उड़ान” योजना की शुरूआत की थी हम उसका लगातार विस्तार देख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में नागरिक उड्डयन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही है।

इस मौके पर विधायक बिशन सिंह चुफाल, अपर सचिव नागरिक उड्डयन सी रवि शंकर तथा मुनस्यारी, पिथौरागढ़, चंपावत व हल्द्वानी से जुड़े प्रतिनिधि आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here