जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के निर्देशों के अुनपालन में दीवार पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियां की जा रही है आयोजित ।
मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने अपने कार्यालय कक्ष से वीसी के माध्यम स्वीप के तहत गतिमान कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए समस्त जिला स्तरीय विभागीय कार्याध्यक्षों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ।
देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं स्वीप के तहत् विभिन्न स्थानों पर वोटर जागरूता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के निर्देशों के अुनपालन में दीवार पेन्टिंग कर मतदाता जागरूकता स्लोगन, बूथ लेवल पर जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधि आयोजित की जा रही है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा जहां खेल कार्यक्रमों एवं विभिन्न गतिविधि के तहत् बच्चों के माध्यम से उनके परिजनों को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग से ग्राम स्तर पर विभागों द्वारा कम मतदान वाले बूथ पर मतदाता जागरूकता काय्रक्रम संचालित किए जा रहे। ग्राम पचांयतों में मतदाता शपथ के साथ ही आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यक्रर्तियों तथा युवा मंगल दल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
वही जिला प्रशासन द्वारा ब्रांड एम्बेसडर एवं वरिष्ठ नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनमानस को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को अपने-2 स्तर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने के निर्देश दिए है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु निर्धारित लक्ष्य से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत् जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
मुख्य विकास झरना कमठान ने अपने कार्यालय कक्ष से वीसी के माध्यम स्वीप के तहत गतिमान कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए समस्त जिला स्तरीय विभागीय कार्याध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, एमडीडीए, नगर पालिकाओं को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित करते हुए अपार्टमेंट, बाजार, सार्वजनिक स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् चौपाल, चाय पार्टी आदि कार्यक्रम आयोजित करते हुए नागरिकों को मतदान हेतु जागरूक करें। अधिकारी अपनी अपनी हाउसिंग सोसायटी के आसपास रहने वाले नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वयं भी अपने आसपास एवं सम्पर्क लोगों से मतदान की अपील करें। साथ ही व्हासपऐप स्टेटस, मतदाता जागरूकता डीपी लगायें तथा मतदाता जागरूकता सम्बन्धित सामग्री पोस्ट करें। मतदान हेतु इलेक्शन पर चर्चा करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि ऑफिस में सेल्फी प्वाइंट बनाएं, बैनर, स्टैंडी लगवाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित न रहे, इसके लिए कार्मिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाएं।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अपना नाम वोटर लिस्ट में अवश्य चौक कर लें, यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नही है, वे बीएलओ के माध्यम या 1950, वोटर हेल्प के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनमानस की भागीदारी वाली एक्टिविटी कराते हुए मतदान की महत्ता बताएं। कोई भी वोट देने से वंचित न रहे, कार्मिकों को मतदान की शपथ दिलाएं। समाज कल्याण विभाग दिव्यांग मतदाताओं की सूची के साथ सक्षम ऐप पर मैपिंग कराएं। बाल विकास विभाग महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आगनवाड़ी के माध्यम से डोर टू डोर कार्यक्रम करवाएं। शिक्षा विभाग कार्मिकों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाएं तथा इंटरमीडिएट के बच्चों को शपथ दिलाएं तथा उनके माध्यम से परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करें। एनआईसी सभी वेबसाइट पर जागरुकता स्लोगन चलाएं।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि ओपीडी पर्ची पर चुनाव थीम ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’ प्रिंट हो। 3 मार्च को पल्स पोलियो कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान को भी जोड़ें। परिवहन विभाग सार्वजनिक वाहनों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, पोस्टर पम्पलेट चस्पा कराएं। विद्युत, विभाग जल संस्थान सभी बिल पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, ऑनलाइन वेबसाइट पर मतदाता जागरूकता, के साथ ही बिल काउंटर पर मतदाता जागरूकता स्लोगन, पम्पलेट/पोस्टर चस्पा कराएं।
सभी विभाग अपने से सम्बन्धित संस्थाओं, स्टेक होल्डर्स, उपभोक्ताओं को उपलब्ध की जा रही सामग्री, पत्राचार, बिल आदि पर मतदाता जागरूकता सामग्री चस्पा कराएं तथा अपने ऑनलाइन ऐप, वेबसाइट पर मतदान जागरुकता की के स्लोगन करवाएं। युवा कल्याण विभाग युवा एवं महिला मंगल दल के माध्यम से स्वीप एक्टिविटी करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, सहायक श्रम आयुक्त के.के गुप्ता, युवा कल्याण अधिकारी प्रांतीय रक्षक दल चमन सिंह उपस्थित रहे तथा अन्य समस्त विभागों के अधिकारी वी.सी के माध्यम से जुड़े रहे।