पं. कमलेश्वर प्रसाद चमोली, देहरादून: शिव मंदिर समिति आर्शीवाद एनक्लेव, देहरादून द्वारा श्रावण (अधिक) मास शुक्ल पक्ष की तृतीया, शनिवार को शिव मंदिर में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में कालोनी एवं आसपास की महिलाओं ने जम कर भाग लिया। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा अन्य प्रतियोगी गेम्स खिलाएं गए ।
उपस्थित महिलाओं ने तीज क्वीन प्रतियोगिता व गेम्स में बढ़-चढ़कर कर भाग लिया। तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर आयोजन का समापन किया गया। जहां एक तरफ क्वीन प्रतियोगिता ने माहौल खुशनुमा कर दिया वही दूसरी ओर प्रतियोगी गेम्स ने समा बाँध दिया।
तीज महोत्सव प्रथम पुरस्कार नीतू भंडारी के सर सजा।
जबकि द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से क्रमश: मिसेज लवानिया
एवं मिसेज सिंह (लेन नम्बर-7) को सम्मानित किया गया।