image image image

श्रावण मास के शुभारंभ के साथ ही धर्मनगरी में बम-बम की गूंज

0
56

श्रावण मास का मंगलवार से आगाज हो गया है और इसके साथ ही हरिद्वार में गंगा पूजा के साथ ही कांवड़ मेले का शुभारंभ हो गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और एसएसपी अजय सिंह ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन कर दुग्धाभिषेक किया और मेले के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की।

श्रावण मास का शुभारंभ होते ही कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।  पहले ही दिन हरिद्वार में कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले का उद्घोष करते हुए हुए लाखों शिवभक्त गंगा जल उठाने के लिए हर की पैड़ी पहुंचे। पुलिस ने भी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद कर यातायात प्रबंधन के लिए कमर कस ली है।

जिलाधिकारी और एसएसपी सहित शासन/प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर कांवड़ियों को पेयजल की बोतलें और फलाहार आदि वितरित किए। इस दौरान श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी और गंगा अधिकारी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि पिछली बार करीब चार करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से जल उठाया था। इस बार रिकॉर्ड पांच करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here