13 वर्षीय दिव्यांग भव्य को जिला प्रशासन की मदद; प्रैम हेतु 10 हजार की आर्थिक सहायता

0
19

13 वर्षीय दिव्यांग भव्य को जिला प्रशासन का सहारा; चलने-फिरने में असमर्थ बच्चे के लिए 10 हजार की आर्थिक सहायता, माता को मिलेगा रोजगार

देहरादून, 18 नवंबर। आर्यनगर निवासी प्रिया वर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपने 13 वर्षीय दिव्यांग पुत्र भव्य की दयनीय स्थिति बताई। प्रिया के अनुसार भव्य चलने-फिरने और बोलने में पूरी तरह असमर्थ है। वह अपने बेटे को एक प्रैम (वाहन) के सहारे चलाती थीं, जो अब पूरी तरह टूट चुका है। घर की आर्थिक स्थिति भी अत्यंत खराब है, क्योंकि उनके पति दिहाड़ी मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

प्रिया वर्मा ने जिलाधिकारी से भव्य के लिए नया प्रैम खरीदने हेतु आर्थिक सहायता की मांग की। उनकी विनती सुनते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत उपजिलाधिकारी (न्यायिक), देहरादून को पत्रावली प्रस्तुत करने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जाँच में पाया गया कि भव्य न केवल चलने-फिरने में पूरी तरह अशक्त है, बल्कि परिवार भी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। स्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने रायफल फंड से ₹10,000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर भव्य के लिए प्रैम उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।

इसी के साथ, दिव्यांग बच्चे की माँ प्रिया वर्मा की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें किसी उपयुक्त संस्थान में शीघ्र रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह कदम जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को त्वरित राहत एवं सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।