image image image

दून हॉस्पिटल में अब दिखाना होगा आईडी/पास: हॉस्पिटल प्रशासन

0
60

दून मेडिकल कालेज हॉस्पिटल प्रशासन के अनुसार इमरजेंसी, ओटी ब्लॉक में लगातार अनावश्यक भीड़ लगी रहती थी। जिससे सीरियस मरीजों के इलाज में खासा व्यवधान हो रहा था। ऐसे में अनावश्यक व अनाधिकृत लोगों का प्रवेश अब पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सुरक्षा कर्मियों को कॉलेज प्रशासन की ओर से निर्देश दिये गये है कि तीमारदारों के विजिटर पास व स्टाफ के पहचान पत्रों की सघनता से जॉच की जाए। जिससे अनाधिकृत लोगों के हास्पिटल में प्रवेश पर रोक लगाई जा सके। दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. आशुतोष सयाना के अनुसार मेडिकल कालेज में सुधार लाने के मध्यनजर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।

अब दून मेडीकल कालेज में तीमारदार के बहाने पहुॅचने वालों पर कालेज प्रशासन की पैनी नजर है। तीमारदार के न केवल पास बनेंगे बल्कि उनकी आईडी की भी जॉच होगी। कालेज प्रशासन ने हॉस्पिटल में हो रहे व्यवधान के मध्यनजर ये फैसला लिया है। बताया है कि एक मरीज के साथ केवल दो तीमारदारों को ही हास्पिटल में आने की अनुमति दी जायेगी। जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके और ओपीडी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here