image image image

अब यूपीआई पर बोलकर कर सकेंगे भुगतान

0
70

आरबीआई आपके पेमेन्ट करने के मोड को और भी आसान करने जा रहा है। जल्द ही आप यूपीआई पर बोलकर कहीं भी भुगतान कर सकेंगे और ये मुमकिन हो पायेगा एआई की मद्द से। आपको बता दे कि आरबीआई यूपीआई को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -एआई- से जोड़ने जा रहा है। इसकी मद्द से आप बोलकर कहीं भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए आपको यूपीआई पेमेन्ट के दौरान स्मार्टफोन में बार-बार पिन डालने की आवश्यकता भी नही होगी।

इस बावत मौद्रिक नीति समिति द्वारा लिए गये फैंसलों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि केन्द्रिय बैंक की ओर से कन्वर्सेशनल पेमेन्ट्स -बात-चीत के जरिए पेमेंट- की सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। लेनदेन के लिए एआई संचालित प्रणाली या चैटवॉट के साथ बोलकर लेनदेन का विकल्प मिलेगा। यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनो के लिए होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here