पंडित कमलेश्वर प्रसाद चमोली, देहरादून। आशीर्वाद एंक्लेव बल्लूपुर में चल रही भागवत कथा महापुराण में कथावाचक आचार्य सुभाष चमोली ने पितृपक्ष में श्राद्ध करने का महत्त्व बताया। उन्होंने समस्त जनों को श्राद्ध करनी के लिए प्रेरित किया है एवं कहां है कि जो भी मनुष्य गया आदि क्षेत्र में श्राद्ध करते हैं उनको घर में भी श्राद्ध अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति, अपना सनातन धर्म बचा के रखना चाहिए। इसलिए श्राद्ध अवश्य करें। गया में श्राद्ध करने के बाद घर में भी पुन: श्राद्ध कर सकते हैं।
Home 1उत्तराखंड न्यूज़1 आशीर्वाद एंक्लेव बल्लूपुर में चल रही भागवत कथा महापुराण में कथावाचक आचार्य...