देहरादून। राम जन्मभूमि अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी को भगवान श्री राम की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह स्वच्छता अभियान, हवन, यज्ञ, कीर्तन, पाठ, भजन-संध्या का आयोजन हो रहा है। पूरा वातावरण राम-मय हो रखा है। वसंत विहार/इंदिरा नगर के निकट निम्न स्थलों पर श्री राम की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया है।
शिव मंदिर, आशीर्वाद एन्क्लेव
22 जनवरी सोमवार को शिव मंदिर आशीर्वाद एंक्लेव में समस्त राम भक्तों द्वारा प्रातः 11:00 बजे से भजन कीर्तन हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न होगा एवं दोपहर 1:00 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है शाम 5:00 बजे बजे हनुमान चालीसा एवं रात्रि 7:00 बजे 108 दीप जला करके दीपोत्सव दीवाली मनाई जाएगी ।
शिव मंदिर, इंदिरा नगर
काली मंदिर, वसंत विहार
गायत्री पार्क, इंदिरा नगर
श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में गायत्री पार्क महिला मंडल, इन्दिरा नगर द्वारा 22 जनवरी को भजन कीर्तन एवम तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है। आप सभी उपरोक्त कार्यक्रम मैं सादर आमंत्रित हैं।
स्थान – गायत्री पार्क
भजन एवम कीर्तन- *प्रातः10 बजे*
समापन एवम आरती – *1 बजे*
भंडारा एवम प्रसाद – *1.30* बजे से
कृपया सभी पीले वस्त्र धारण करके आएं।
पंडित कमलेश्वर प्रसाद चमोली पुरोहित शिव मंदिर के अनुसार- आज पूरा विश्व राममय हो रखा है आज सबके दिल में राम बसे है कभी हमने कल्पना नहीं करी की मंदिर बनेगा कि नहीं लेकिन आज हमारा वह सपना पूरा हुआ पहले रामलला टेंट में विराजमान थे तो दुख के आंसू थे आज महल में जा रहे हैं आज खुशी की आंशू है।