Thursday, September 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home1उत्तराखंड न्यूज़1स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी को फूलदेयी त्यौहार की दी शुभकामनाएं

स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी को फूलदेयी त्यौहार की दी शुभकामनाएं

उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेयी के अवसर पर स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में देहली पर फूल चढाकर जिलाधिकारी, सोनिका को फूलदेयी त्यौहार की शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को चॉकलेट दी।

फुलदेई लोक पर्व के मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए उपस्थित बच्चों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के इस महापर्व में जनपद के सभी मतदाताओं से शत् प्रतिशत् मतदान करने की अपील की।

देहरादून:  उत्तराखण्ड के लोक पर्व फूलदेयी अवसर पर स्कूली बच्चों ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में देहली पर फूल चढाकर जिलाधिकारी, सोनिका को फूलदेयी त्यौहार की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को चॉकलेट दी।

बच्चों ने इस अवसर पर जिलाधिकारी से शहर में यातायात व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करनेे का अनुरोध किया।  जिस पर जिलाधिकारी ने बच्चों से वादा किया कि उनका प्रयास रहेगा, कि जो मांग बच्चों द्वारा की गई है, उन्हे पूर्ण कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए फूलदेई त्यौहार के बारे में बताया कि ऋतु परिवर्तन पर बंसत ऋतु के आगमन पर फूलदेयई त्यौहार मनाया जाता है तथा यह त्यौहार सदभावना एवं मित्रता का भी प्रतीक है एवं पर्यावरण को संजोकर रखने के लिए प्रेरित करता है। बच्चे इस लोक पर्व में बढचढकर भाग लेते हैं, जिससे समाज में भाईचारा एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए इसका बहुत बड़ा प्रभाव होता है।

फुलदेई लोक पर्व के मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को शुभकामना देते हुए उपस्थित बच्चों के साथ आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के इस महापर्व में जनपद के सभी मतदाताओं से शत् प्रतिशत् मतदान करने की अपील की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, स्मार्ट सिटी पीआरओ प्ररेणा ध्यानी, कलेक्ट्रेट से रमेश भट्ट आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments