हरिद्वार। कांवड़ मेले के मद्देनजर 27 जुलाई से 2 अगस्त तक हरिद्वार जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके आदेश जारी किए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे। लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रास्ते बंद होने के चलते स्कूल कॉलेजों तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।
माना जा रहा है कि 27 जुलाई से कावड़ियों की और भी ज्यादा भीड़ होने की संभावना है। जिसे देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। डीएम हरिद्वार ने बताया कि कावड़ यात्रियों की अधिक भीड़ के कारण हाईवे और अन्य रूट डायवर्ट किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मध्य नजर भी जिला प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है। कावड़ियों की भारी भीड़ के चलते हाईवे और अन्य जगह जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। ऐसी स्थिति में स्कूल जाने वाले बच्चों को किसी तरह के परेशानी ना हो, इसलिए ये फैसला लिया गया है