देहरादून। भाई और बहन का रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपने भाई की सुख-समृद्धि व दीर्घायु की कामना करती है। बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन देता है तथा गिफ्ट व शगुन देता है। राखी बांधते समय भाई को इस प्रकार से बैठाना चाहिए कि भाई का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर हो।
पंडित कमलेश्वर प्रसाद चमोली, आचार्य के अनुसार इस बार रक्षाबंधन का पर्व दिनांक 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। ये सोमवार सावन का अंतिम सोमवार भी होगा। सोमवार को ही श्रावण मास की पूर्णिमा है। अतः रक्षाबंधन पर्व सोमवार को मनाया जाएगा।
आचार्य के अनुसार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:29 के बाद और रात्रि 8:30 बजे तक है। बहनें अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांध सकती हैं। सुबह 5:30 से एवं दोपहर 1: 29 बजे तक भद्रा का निवास रहेगा।भद्रा में भाई की कलाई पर राखी बाँधना अशुभ माना जाता।
रक्षाबंधन की सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।