image image image

पूर्व आईएएस सुशील कुमार बने राज्य निर्वाचन आयुक्त

0
20

सेवानिवृत्त आईएएस सुशील कुमार ने संभाला उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त का दायित्व ।

देहरादून: सुशील कुमार, आई०ए०एस० (से०नि०) को शासन द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद काफी दिनों से खाली चल रहा था।

नवनियुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार द्वारा  29 अगस्त के अपराह्न में पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। सुशील कुमार वरिष्ठ आई०ए०एस० अधिकारी हैं और इन्होंने जनपद स्तर से लेकर मण्डलायुक्त तथा शासन में वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर अपनी दीर्घ सेवायें प्रदान की हैं। कहा जा रहा है कि इनके प्रशासनिक एवं दीर्घ सेवाओं के अनुभवों से राज्य निर्वाचन अयोग को निर्वाचन कार्यों में गतिशीलता प्राप्त होगी।

ज्ञात हो कि राज्य में नगर निगम पालिका परिषद के चुनाव 2 महीने के भीतर होने है। इसके पश्चात प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हैं। निकाय चुनावों से पहले इसे प्रदेश की धामी सरकार का बड़ा फैसला बताया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here