image image image

ग़ज़ब! खुद गाड़ी चलाकर ठेके पहुंचे जिलाधिकारी। लाइन में लगकर खरीदी शराब की बोतल। आगे क्या हुआ पढ़िए पूरी ख़बर

0
25

जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर की छापेमारी। ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमितताएं ।

जिलाधिकारी को लंबे समय से प्राप्त हो रही थी ओवर रेटिंग की शिकायत।

डीएम खुद हुए ओवररेटिंग के शिकार।

Uttarakhand News:

18 सितंबर, बुधवार देर शाम को जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं वाहन चलाकर ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर पहुंच गए।आम आदमी की तरह खरीददार बनकर लाइन में लगकर उन्होंने शराब की एक बोतल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल के मांग लिए 680 रुपए। दुकान पर की गयी छापेमारी। ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया कि सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा।

आबकारी अधिकारी पहुंचे मौके पर संबंधित अनुज्ञपि पर 50000 का अर्थदंड लगाया ।

देहरादून में शराब की दुकानों पर धड़ाधड़ एक साथ छापेमारी

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों पर अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा धड़ाधड़ एक साथ छापेमारी कर दी गई।  प्रशासन और आबकारी विभाग के अफसरों को ओवररेटिंग के खिलाफ अभियान में झोंक दिया। शहर में ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिससे ठेका संचालकों में हड़कंप मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here