image image image

DM in Action: चिकित्सालय व एआरटीओ ऋषिकेश का किया औचक निरीक्षण।  लाइन में लगकर बनवाई ओपीडी पर्ची। मचा हड़कंप।

0
19

Dehradun:

कार्य भार सँभालने के साथ से ही डीएम सविन बंसल पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। अभी तक के अपने लगभग एक माह के कार्यकाल में उन्होंने कई औचक निरीक्षण किए हैं। चाहे वो दून का चिकित्सालय कोरोनेशन हॉस्पिटल हो या फिर दून का दिल घंटाघर। मैन मार्केट पलटन बाजार हो या राजपुर रोड, चकराता रोड हो या फिर शराब के ठेके। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी को कई बार लाईन में खड़ा पाया। उन्होंने जनता की बात जनता के बीच पहुंच कर ही सुनी। जनहित में कई फैसले उन्होंने ऑन द स्पॉट लिए। सरकारी अस्पतालों व विभागों में फैली अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए कई बार जिलाधिकारी फील्ड में उतरे। इसी क्रम में उन्होंने शुक्रवार, 4 अक्टूबर को ऋषिकेश का रुख किया। बिना किसी प्रकार की सूचना के स्वयं वाहन चलाकर डीएम सविन बंसल चिकित्सालय पहुँचे। लाईन में लगकर उन्होंने ओपीडी पर्चा बनवाया। तत्पश्चात डीएम सविन बंसल ने  चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सालय में आधा घंटा व्यतीत करने के उपरांत  चिकित्सकों व चिकित्सा स्टाफ को डीएम की उपस्थिति की भनक लगते ही मच गया हड़कंप। कुछ इस प्रकार थी विभागों की स्थिति और अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी की प्रतिक्रिया:

चिकित्सालय में सीट पर नहीं मिले चिकित्सक।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश सहित, ड्यूटी से नदारद मिले 4 चिकित्सकों का वेतन रोका तथा प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के दिए निर्देश।

आईसीयू में ताला, टीकाकरण कक्ष में एएनएम मिली नदारद।

वार्ड मिले खाली।

वार्ड खाली होने पर पूछा कारण।

निराश्रित वार्ड में मरीज नीचे लेटे मिले।

मरीजों को नीचे  लिटाए जाने पर डीएम ने जताई गहरी नाराजगी।

चिकित्सालय में 5 से 6 विशेषज्ञ  चिकित्सक तैनात होने के उपरांत भी वार्ड खाली तथा ऑपरेशन थिएटर में कोई मरीज न होने पर पूछा कारण।

गढ़वाल का बेस अस्पताल होने के बाद भी  चिकित्सालय में वार्ड खाली एवं मरीज का ना होना, तथा चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं पर जताई गहरी नाराजगी।

सफाई व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी।

चिकित्सालय की खराब सफाई व्यवस्था पर सम्बंधित सफाई ठेकेदार पर 50 हजार का अर्थदंड की कार्रवाई।

चिकित्सालय पहुँचे डीएम ने ली मरीज एवं तीमारदारों की सुध। मरीजों से जाना उनका हालचाल।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ऋषिकेश।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में अव्यवस्था देख आग बबूला हुए डीएम।

सहायक संभागीय अधिकारी कार्यालय की कार्य प्रवृति पर डीएम नाराज।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी खाली बैठे पाए गए, जबकि अपनी बारी को लेकर भटक रहे थे लोग।

कार्यालय में अपने कार्यों के लिए (लाइसेंस बनाने तथा लाइसेंस नवीनीकरण, वाहन पंजीकरण आदि के लिए) आने वालों को नही बताया जा रहा था किस काउंटर पर होना है कार्य।

कार्यालय के बाहर खड़े थे ऐसे लोग, जिनका कार्यालय से नही था कोई काम, डीएम ने इस पर भी दी अपनी तीखी प्रतिक्रिया, जताई गहरी नाराजगी।

कार्यालय में कार्मिकों की कार्य प्रवृत्ति सुधारने के जिलाधिकारी सविन बंसल ने दिए एआरटीओ को निर्देश।