DEHRADUN: झंडा मेला समिति हजारों श्रद्धालुओं के साथ आज वार्षिक नगर परिक्रमा का आयोजन करेगी। श्री गुरु राम राय जी महाराज श्री झंडा महोत्सव-2025 के मुख्य प्रबंधक मधुसूदन सेमवाल ने बताया कि परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा की जाती है। इस बार नगर परिक्रमा शुक्रवार को महंत देवेंद्र दास के सानिध्य में निकाली जाएगी। जुलूस सुबह साढ़े सात बजे दरबार साहिब परिसर से शुरू होगा।
सेमवाल के अनुसार इस भव्य धार्मिक यात्रा में 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। यात्रा के रूट की बात करें तो यह सहारनपुर चौक, कांवली रोड और बिंदाल स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल से होकर गुजरेगी, जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा तिलक रोड, टैगोर विला, घंटाघर, पलटन बाजार, लक्खीबाग पुलिस स्टेशन, रीठा मंडी और अंत में बॉम्बे बाग से गुजरेगी, जहां प्रसाद वितरण का एक और दौर चलेगा।
यह कार्यक्रम दरबार साहिब में भक्ति भजन, कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। पूरी परिक्रमा दोपहर 12 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है। दूनवासियों ने श्रद्धालुओं के लिए भव्य स्वागत और जलपान की व्यवस्था की है।