District Administration to provide free legal aid to the needy.
देहरादून: 01 अप्रैल। जरुरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की है। कलेक्ट्रेट में आने वाले बहुत से फरियादी ऐसे होते हैं जिन्हे त्वरित विधिक सलाह की आवश्यकता है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे वाद दायर करने में सक्षम नही हो पाते हैं। क्योंकि उनके द्वारा अधिवक्ताओं का खर्च वहन नही किया जा सकता है। इन परेशानियों के दृष्टिगत जनमानस को राहत देने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने आमजन को निःशुल्क विधिक सलाह, निःशुल्क सरकारी वकील मुहैया कराने की पहल की है। सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के लिए 2 वॉलिटियर्स की रोस्टरवाल डय्टी लगाई गई है। जो वादों की नि:शुल्क पैरवी करेंगे।