image image image

UTTARAKHAND NEWS: रील बनाने के चक्कर में भागीरथी में बह गई महिला, मम्मी-मम्मी चिल्लाती रह गई मासूम 

0
12

UTTARKASHI: रील बनाने के चक्कर में जरा सी चूक आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है, ये जानते हुए भी रील बनाने के लिए आजकल लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। आए दिन रील बनाने की दीवानगी के चलते लोगों की जान जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी में सामने आया है।

उत्तरकाशी घूमने आई नेपाल मूल की एक महिला मणिकर्णिका घाट में रील्स बनाने के चक्कर में भागीरथी नदी में बह गई। बताया जा रहा है कि रील बनाते समय युवती का पैर फिसला और पलक झपकते ही युवती नदी की तेज धार के साथ गायब हो गई। जिस कारण हादसे में युवती की जान चली गई।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह गई। कुछ ही देर में महिला नदी की तेज लहरों में समा गई थी। उसकी मासूम बेटी किनारे पर खड़ी होकर मम्मी मम्मी चिल्लाती रह गई।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।