शौर्य तिरंगा यात्रा : सैनिकों के सम्मान और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में भव्य आयोजन

0
17

DEHRADUN: देश के वीर सैनिकों के सम्मान और ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के समर्थन में 12 मई सोमवार को प्रातः 7:00 बजे देहरादून में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा शौर्य स्थल, चीडवाली बाग, बीजापुर के निकट से प्रारंभ होकर शहीद स्मारक, गांधी पार्क तक निकाली जाएगी। आयोजन का उद्देश्य जनमानस में देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है।

इस भव्य आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल ने शनिवार को रेखीय विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आम नागरिकों से इस शौर्य तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की, ताकि राष्ट्रप्रेम की यह भावना जन-जन तक पहुँचे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, डीडीओ सुनील कुमार, सीईओ वी.के. डोढियाल, डीएसओ के.के. अग्रवाल सहित रेखीय विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।