देहरादून: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि भगवान गौतम बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। उन्होंने संपूर्ण मानवता को अहिंसा, शांति, करुणा और सेवा का मार्ग दिखाया। राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध की शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, विशेषकर वर्तमान समय में, जब समाज को सहिष्णुता, प्रेम और सौहार्द की अत्यंत आवश्यकता है।
उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और सद्भाव लेकर आए।