“डीएम दरबार” में दर्ज की गईं 76 शिकायतें, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही किया गया समाधान।
देहरादून – मुख्यमंत्री के “दुर्गम प्रथम” अभियान को गति देते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बुधवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, लाखामंडल में व्यापक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। यमुना तट पर बसे इस दूरस्थ क्षेत्र में लगे “डीएम दरबार” में 76 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक मिला लाभ
शिविर के दौरान 591 लोगों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धतियों से उपचार किया गया। मौके पर ही 15 आयुष्मान कार्ड और एक दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 वृद्धावस्था पेंशन, 2 दिव्यांग पेंशन, 30 वृद्धजन सहायक उपकरण, 2 व्हीलचेयर, कमर व नी बेल्ट वितरित किए गए।
कृषि एवं अन्य विभागों की योजनाएं भी पहुँची जनता तक
कृषि विभाग ने 3 लाख 4 हजार रुपये के चेक लाभार्थियों को वितरित किए। इसके अलावा, पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि यंत्र, उर्वरक और औद्यानिक उपकरण वितरित किए गए। पशुपालन विभाग ने 25 पशुपालकों को मुफ्त दवाएं दीं, जबकि श्रम विभाग ने 30 श्रमिकों के श्रम कार्ड पंजीकरण एवं नवीनीकरण किए।
सड़क, पेयजल व अन्य बुनियादी समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई
ग्रामीणों ने सड़कों की क्षतिग्रस्त स्थिति, पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति, सिंचाई नहरों और दैवीय आपदाओं में क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण जैसी समस्याएं उठाईं। डीएम ने इन समस्याओं पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पीतांबर दत्त के मुआवजा प्रकरण में डीएम ने पीडब्ल्यूडी व डीएचओ को 10 दिन में संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनता की प्राथमिकता बनी शासन की प्राथमिकता: डीएम
डीएम सविन बंसल ने कहा कि मुख्यमंत्री के जनकल्याण संकल्प को ज़मीन पर उतारना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचना चाहिए। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा दी गई सुविधाएं
राजस्व विभाग: 10 आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र निर्गत
पंचायती राज विभाग: 75 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड निरस्तीकरण व आवेदन
उद्योग विभाग: 31 लाभार्थियों को औजार, बीज व कीटनाशक
बाल विकास विभाग: 6 महालक्ष्मी किट, 12 किशोरी किट, 9 बेबी किट
सेवायोजन विभाग: 54 युवाओं को करियर काउंसलिंग
वन विभाग: वनाग्नि रोकथाम संबंधी जागरूकता
शिविर में रही व्यापक भागीदारी
इस जनसुनवाई कार्यक्रम में उपाध्यक्ष जनजाति सलाहकार परिषद गीताराम गौढ़, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मंच संचालन लाखामंडल समिति के अध्यक्ष सुशील गौढ़ द्वारा किया गया।