देहरादून में डिलीवरी कर्मियों पर पुलिस की सख्ती, 165 पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कार्रवाई

0
7

देहरादून: देहरादून पुलिस ने मंगलवार को डिलीवरी बॉयज़ के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में 165 चालान जारी किए। यह अभियान डिलीवरी कर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों, विशेष रूप से रात्रि के समय, की मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनज़र शुरू किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, “हमें देर रात डिलीवरी कर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर एक विशेष सत्यापन और प्रवर्तन अभियान चलाया गया है।”

अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात पुलिस टीमों ने फूड व पैकेज डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की। इस कार्रवाई में निम्नलिखित कदम उठाए गए:

यातायात नियमों के उल्लंघन पर 165 डिलीवरी कर्मियों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान जारी किए गए।

48 मामलों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

65 वाहन जब्त किए गए, जिनमें से पाँच मामलों में चालक शराब के प्रभाव में वाहन चला रहे थे।

कुल 47 व्यक्तियों से 25,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

बिना पुलिस सत्यापन के कार्यरत 14 डिलीवरी कर्मियों पर पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए 1,40,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 40 अन्य डिलीवरी कर्मियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि डिलीवरी कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे केवल निर्धारित समयावधि में ही सेवाएं दें और किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्त न हों।

यह अभियान शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और विशेष रूप से रात्रिकालीन सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।