मुख्यमंत्री का संकल्प, हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे समाज कल्याण योजनाओं का लाभ: कर्णवाल

0
10

देहरादून। समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने शुक्रवार को देहरादून विकास भवन सभागार में जनपद में संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाज कल्याण विभाग की योजनाएं मिशन मोड में लागू की जाएं ताकि शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

देशराज कर्णवाल ने बताया कि राज्य के 95 ब्लॉकों और सभी नगर निगमों व नगर पालिकाओं में 200 अंबेडकर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार की कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी।

उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक चुनौतियों पर भी चर्चा की और समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। मोदी-धामी सरकारें इस संकल्प को साकार कर रही हैं।”

राज्यमंत्री ने ग्राम पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए और कहा कि सहायक समाज कल्याण अधिकारी ग्राम सभाओं में भाग लें और लोगों को योजनाओं की जानकारी दें। उन्होंने विभागीय समन्वय से सभी पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुँचाने पर बल दिया।

छात्रवृत्ति वितरण पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के 4.17 लाख बच्चों में से केवल 3,000 को ही छात्रवृत्ति मिली है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रचार-प्रसार बढ़ाने, आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने और होर्डिंग्स लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित न रहे।

बैठक के बाद उन्होंने भगत सिंह कॉलोनी स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण कर आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने जानकारी दी कि जनपद में 73,344 वृद्धावस्था पेंशन, 11,301 दिव्यांग पेंशन, 1,178 दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, और 708 किसान पेंशन लाभार्थी हैं। इसके अतिरिक्त, विवाह अनुदान, छात्रवृत्ति, अटल आवास योजना एवं छात्रावासों के संचालन सहित कई योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया जा रहा है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, एसडीएम हरि गिरी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।