देहरादून स्थित राष्ट्रपति आशियाना पहली बार आम जनता के लिए खुलेगा, राष्ट्रपति 20 जून को करेंगी उद्घाटन

0
10

देहरादून, 15 मई: राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना परिसर आगामी जून से पहली बार आम नागरिकों के लिए खोल दिया जाएगा। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 20 जून को इस परिसर का औपचारिक उद्घाटन करेंगी। इसी दिन वह परिसर में प्रस्तावित 132 एकड़ के अत्याधुनिक ग्रीन पार्क की आधारशिला भी रखेंगी, जो अगले वर्ष तक जनता के लिए पूरी तरह तैयार होगा।

राष्ट्रपति सचिवालय के अपर सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने देहरादून में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इस दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार, जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

132 एकड़ में विकसित हो रहा यह ग्रीन पार्क, देहरादून को एक बड़ी हरित सौगात प्रदान करेगा। पार्क में विश्व स्तरीय सुविधाएं, हरियाली, स्वास्थ्यवर्धक वातावरण, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए एम्फीथिएटर, आगंतुक केंद्र, कला प्रदर्शन स्थल, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर और घोड़ों के अस्तबल जैसी संरचनाएं होंगी।

यह पार्क परियोजना जिलाधिकारी सविन बंसल के सुझाव पर शुरू हुई थी, जिसे जनवरी में राष्ट्रपति सचिवालय को प्रस्तुत किया गया था। डॉ. गुप्ता ने डीएम के इस सुझाव की सराहना करते हुए इसे एक दूरदर्शी पहल बताया।

अपर सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति का यह दौरा उत्तराखंड के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहा है। आशियाना परिसर के साथ-साथ शहर को हरियाली, पर्यावरणीय संतुलन और सांस्कृतिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण केंद्र मिलेगा। उद्घाटन से पूर्व सड़क, बिजली, जल, यातायात, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।