UTTARAKHAND: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की सड़क पर आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

0
86

रुद्रप्रयाग, 7 जून — केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया जब क्रेस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करने को मजबूर हुआ। हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार, हेलीकॉप्टर बड़ासू बेस से केदारनाथ के लिए उड़ान भर रहा था। टेक-ऑफ के तुरंत बाद तकनीकी गड़बड़ी महसूस होने पर पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सड़क पर सुरक्षित आपात लैंडिंग करवाई।

आपात लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक कार को नुकसान पहुंचा, लेकिन किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और हेलीकॉप्टर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। यातायात को जल्द ही सामान्य कर दिया गया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस घटना का हेली शटल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है और यात्रा कार्यक्रम पूर्ववत जारी रहेगा।