देहरादून: देहरादून की पहचान ‘घंटाघर’ अब अपने नए दिव्य-भव्य स्वरूप में नजर आने लगा है। जिलाधिकारी बंसल ने चार्ज संभालते ही शहर के चौक-चौराहों को पारंपरिक शैली में सौंदर्यीकरण की योजना पर काम शुरू कर दिया था।
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत समर्पित धनराशि का कुशल प्रबंधन करते हुए डीएम ने घंटाघर समेत कई स्थानों के सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवाए। इसमें निर्माण के साथ-साथ भावी रखरखाव की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है।
घंटाघर चौक के सुधारीकरण से न केवल शहर का यातायात संचालन सुगम होगा, बल्कि यह ऐतिहासिक स्थल अपने भव्य स्वरूप से स्थानीय जनमानस व पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। देहरादून के चौक-चौराहों पर राज्य की लोक पारंपरिक शैली में किया गया विकास पर्यटकों को उत्तराखंड की लोक संस्कृति और परंपरा से भी परिचित कराएगा।