Kanwar Mela 2025: सीएम धामी ने मेले के सफल आयोजन पर शासन, प्रशासन और पुलिस को दी बधाई

0
13

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2025 के कांवड़ मेले के सफल, सुरक्षित और शांतिपूर्ण आयोजन पर समस्त शासन, प्रशासन, पुलिस विभाग और मेला आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि करोड़ों श्रद्धालुओं की भागीदारी वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों ने समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य किया। उनके प्रयासों के फलस्वरूप संपूर्ण मेला अवधि में सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित हो सकी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “उत्तराखण्ड देवभूमि है, जहाँ आयोजित धार्मिक आयोजनों में देश-विदेश से श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। ऐसे आयोजनों के दौरान समग्र योजना, कुशल प्रबंधन और विभागीय तालमेल की अत्यधिक आवश्यकता होती है, जिसे इस बार सभी ने प्रशंसनीय रूप से निभाया।”

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से राज्य पुलिस, आपदा प्रबंधन दल, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, परिवहन विभाग, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि यह सामूहिक प्रयास उत्तराखण्ड की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक सुदृढ़ करता है।