उत्तर प्रदेश से ₹1600 करोड़ की पेंशन हिस्सेदारी प्राप्त, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार

0
16

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 की अवधि के लिए उत्तराखंड को पेंशन हिस्सेदारी के रूप में ₹1600 करोड़ की धनराशि प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस सहयोग के लिए आभार जताया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और नियमित संवाद के चलते परिसंपत्तियों और दायित्वों से जुड़े लंबित मामलों का तेजी से समाधान हो रहा है। यह वित्तीय अनुशासन और पारस्परिक सहयोग का एक सकारात्मक उदाहरण है।

गौरतलब है कि महालेखाकार, उत्तर प्रदेश द्वारा किए गए आकलन के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2021-22 में ₹952.26 करोड़ एवं 2022-23 के लिए ₹1309 करोड़ की देयता उत्तर प्रदेश सरकार पर निर्धारित की गई थी। इस प्रकार कुल ₹2261.26 करोड़ की पेंशन देयता के सापेक्ष जुलाई 2025 में ₹1600 करोड़ की धनराशि का भुगतान भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से अंतर्राज्यीय समायोजन के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार को किया गया है।

इस वित्तीय सहयोग से उत्तराखंड सरकार को पेंशन दायित्वों को पूरा करने में राहत मिलेगी तथा दोनों राज्यों के बीच विश्वास और सहयोग की भावना को और मजबूती मिलेगी।