देहरादून शहर में खुलीं 17 नई सस्ता गल्ला दुकानें, वर्षों से लंबित मांग हुई पूरी

0
7

देहरादून, 28 जुलाई। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों और प्रयासों से देहरादून शहर के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में 17 नई सरकारी सस्ता गल्ला (उचित दर) दुकानें खुल गई हैं। ये दुकानें लंबे समय से लंबित मांग और रहस्यमय कारणों से रुकी फाइलों के चलते वर्षों से नहीं खुल पा रही थीं। नई दुकानों के खुलने से महिलाओं, बुजुर्गों और वंचित वर्ग को नजदीक में ही आवश्यक सामग्री सुलभ होगी।

जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, इस्तीफा, आबादी में वृद्धि और सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर बढ़ते भार को देखते हुए नई दुकानों की आवश्यकता महसूस की गई। इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिनकी चयन प्रक्रिया पूरी कर अब 17 विक्रेताओं को दुकानें आवंटित की गई हैं।

नवगठित उचित दर दुकानों के स्थान और आवंटित विक्रेता इस प्रकार हैं:

क्लेमेनटाउन क्षेत्र:

लक्खीबाग – जुबेर अंसारी

भारूवाला इन्द्रपुरी फार्म – अशोक कुमार परिहार

भंडारी बाग – नूपुर गोयल

डालनवाला क्षेत्र:

बरीघाट कैनाल रोड – सुशीला

मियावाला क्षेत्र:

नत्थुवाला – सिद्धार्थ अरोड़ा

प्रेमनगर क्षेत्र:

शांति बिहार गोविंदगढ़ – सूर्य ढींगरा

विजय पार्क – सतीश

रायपुर प्रथम:

नेहरूग्राम – अनुपमा यादव

जैन प्लॉट वाणी विहार – शशांक

ऋषिकेश:

आईडीपीएल कॉलोनी – प्रीति दीक्षित

सहसपुर:

चंद्रबनी चोयला – मोहित सिंह

देहराखास (परिसीमन क्षेत्र):

कारगी – बैजंती माला यादव

दीपनगर वैशाली, ब्रह्मपुरी – जसवीर सिंह

बंजारावाला – अलीशा जावेद

रायपुर द्वितीय:

हरबंशवाला – सोनाली पाल

महेश्वरी विहार – पुलमा

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी आवंटन निर्धारित प्रक्रिया और चयन समिति की संस्तुति के आधार पर किए गए हैं।